अगर आपके बाल भी रूखे और बेजान हो गए हैं और केराटिन ट्रीटमेंट करवाने की सोच रही हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. अक्सर लोग बालों की देखभाल के लिए कई तरह के मार्केट बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं फिर भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिलता है. कई बार पार्लर से केराटिन ट्रीटमेंट तक करवाने के बाद बालों को नुकसान हो सकता है, क्योंकि इसमें केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं केराटीन करवाने के कुछ समय बाद बाल और भी ज्यादा बेजान और कमजोर हो सकते हैं. ऐसे में आप घर पर ही कुछ आसान तरीकों को अपनाकर अपने बालों को सिल्की, शाइनी और स्मूद बना सकते हैं.
गर्मी के मौसम में धूप, धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण बाल खराब होने लगते हैं. जिसके लिए आप कई सारे प्रोड्क्ट्स का यूज करते हैं और फिर नतीजा ये होता है कि आपके बालों की शाइन चली जाती है. इसलिए इनकी बेहतर देखभाल के लिए आप घर पर ही कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या होता है केराटिन?
केराटिन एक प्रकार का प्रोटीन होता है जो हमारे बालों और नाखूनों के लिए बहुत जरूरी होता है. पर जब इसकी आउटर लेयर खराब होने लगती है जो इसका असर सबसे पहले हमारे बालों और नाखूनों पर दिखता है. बाल डैमेज होने लगते हैं और बालों की चमक भी चली जाती है.
घर पर इन तरीकों से करें केराटिन ट्रीटमेंट
घर पर केराटिन ट्रीटमेंट करना बहुत ही आसान है इसे करने के लिए आपको कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने की जरूरत है.
दही और शहद का हेयर मास्क
दही और शहद का हेयर मास्क बनाने के लिए आप एक कटोरी दही में 2 चम्मच शहद को मिला लें फिर इसका पेस्ट बना लें और बालों की लेंथ और एंड्स पर इसे लगा लें. 30 मिनट तक लगाकर रख लें फिर बालों को धो लें.
एलोवेरा जेल से करें केराटिन
एलोवेरा जेल आपकी स्किन और बालों के लिए काफी असरदार साबित हो सकता है. इसे बालों पर लगाने से बाल सिल्की, स्मूद और शाइनी हो जाते हैं. तो इसके लिए आप एलोवेरा जेल में ऑलिव ऑयल को मिक्स करके बालों में 20 मिनट के लिए अप्लाई करें और फिर हेयर वॉश कर लें. इस होम रेमेडी को आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
एलोवेरा जेल और कोकोनेट ऑयल
एलोवेरा जेल और कोकोनेट ऑयल आपके बालों के लिए वरदान से कम नहीं है. ये दोनों ही चीजें आपके बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाने में हेल्प करती है और बालों की चमक को बरकरार रखती है. ये दोनों चीजों का यूज करके आप हेल्दी और शाइनी बाल पा सकते हैं.
हमने आपको घर पर ही केराटिन ट्रीटमेंट करने के कुछ आसान तरीके बताएं जिनके इस्तेमाल से आप घर पर ही लंबे, घने, सिल्की और स्मूद बाल पा सकते हैं.